
डिप्टी कमिश्नर गौरव गर्ग की IPS पत्नी पावरफुल हैं, वह पावर का गलत इस्तेमाल कर रही हैं, हम लोग डर के साए में जी रहे हैं, मैं इसे शब्दों में बयां नहीं कर सकती, मेरे पति निर्दोष हैं, वे गौरव गर्ग से मिलने नहीं गए थे, न ही उनके कमरे में गए, वे दूसरे अधिकारी के कमरे में बैठे थे।
फिर भी अचानक एक साजिश के तहत मामला तैयार किया गया, पहले गौरव गर्ग ने मेरे पति योगेंद्र मिश्रा को थप्पड़ मारा, सेल्फ डिफेंस में पति की अंगूठी हल्के से उन्हें लग गई, इसके बावजूद गौरव ने तुरंत कान पकड़ लिए और व्हीलचेयर पर बैठकर अस्पताल पहुंच गए।
ये बातें जॉइंट कमिश्नर योगेंद्र मिश्रा की ARTO पत्नी नेहा मिश्रा ने कहीं, उनके पति पर आरोप है कि उन्होंने 29 मई को लखनऊ में इनकम टैक्स ऑफिस में IRS अधिकारी गौरव गर्ग पर जानलेवा हमला किया।
नेहा मिश्रा ने शनिवार को पुलिस कमिश्नर अमरेंद्र सिंह सेंगर से मुलाकात कर शिकायत दर्ज कराई, उन्होंने गौरव गर्ग और उनकी IPS पत्नी रवीना त्यागी पर पति और परिवार के खिलाफ साजिश रचने का आरोप लगाया है।
अब योगेंद्र मिश्रा की पत्नी की पूरी बातचीत पढ़िए :-
मैं शब्दों में बयां नहीं कर सकती कि मुझे कितना डर लग रहा है, जो बातें मैंने किसी को नहीं बताईं, वह भी लोगों को पता चल रही हैं, मेरा परिवार डरा हुआ है, मैं डरी हुई हूं, पति योगेंद्र मिश्रा ने जो कहा, वह सच्चाई है, विभाग के अंदर कई लोग इस सच्चाई को जानते हैं, लेकिन अब उन्हें चुप कराने की कोशिश की जा रही है।
29 तारीख को हुई घटना के लिए गौरव गर्ग जिम्मेदार हैं, मेरे पति निर्दोष हैं, वे न तो गौरव गर्ग से मिलने गए थे, न ही उनके कमरे में थे, वे दूसरे अधिकारी के कमरे में बैठे थे, फिर भी अचानक एक साजिश के तहत मामला तैयार किया गया।
गौरव को चोट नहीं लगी थी, उन्होंने सिर्फ नाटक किया :-
पहले गौरव गर्ग ने पति को थप्पड़ मारा, सेल्फ डिफेंस में पति की अंगूठी हल्के से उन्हें लग गई होगी, इसके बावजूद गौरव ने तुरंत कान पकड़ लिए, खुद को विक्टिम दिखाने के लिए कान पकड़कर व्हीलचेयर पर बैठने का नाटक किया, जबकि उन्हें कोई गंभीर चोट नहीं आई थी।
बाद में पता चला कि कुछ लोगों ने केस (एक वरिष्ठ अधिकारी) को फोन कर पूरी घटना को लेकर एकतरफा बयान दिया है, केस उसी आधार पर आगे बढ़ा दिया गया, जब उनकी फोटो वायरल हुई तो कई लोगों ने मुझे फोन किया और कहा कि यह मामला जल्द ही हत्या के प्रयास में बदल दिया जाएगा।
मेरे साथ कुछ होता है तो इसका जिम्मेदार यही केस होगा :-
गौरव गर्ग की पत्नी, IPS रवीना त्यागी, एक पावरफुल पोजिशन पर हैं, हमें महसूस हो रहा है कि उनके पावर का इस्तेमाल कर यह पूरा नरेटिव तैयार किया गया है, घटना को जानबूझकर एक खास दिशा में मोड़ा जा रहा है।
अगर हमारे परिवार के किसी भी सदस्य के साथ कुछ होता है, तो इसके जिम्मेदार यही केस और इससे जुड़े लोग होंगे, अब सब कुछ भगवान के हाथ में है, लेकिन मैं कोशिश करती रहूंगी कि मेरी बात भी सुनी जाए।
अब पूरे विवाद पर योगेंद्र मिश्रा की बातें पढ़िए :-
IRS अधिकारी योगेंद्र मिश्रा का आरोप है कि क्रिकेट विवाद को बहाना बनाकर लखनऊ ट्रेनिंग सेंटर में हुए 8 करोड़ रुपए के घोटाले से ध्यान भटकाया जा रहा है, कानपुर पोस्टिंग के दौरान उन्होंने टैक्स हेराफेरी और गंभीर अनियमितताओं की रिपोर्ट सौंपी थी, जिसमें 117% की जगह सिर्फ 20% टैक्स लगाया गया था।
गौरव गर्ग और कुछ अफसरों ने इन गड़बड़ियों को दबाने की कोशिश की, लखनऊ ट्रेनिंग सेंटर में जांच के दौरान उन्हें घटिया निर्माण, लोकल फिटिंग्स और फर्जी बिलिंग जैसी गड़बड़ियां मिलीं, जिसकी पुष्टि CAG की ऑडिट में भी हुई, दबाव के बावजूद मिश्रा ने घोटाले को छिपाने से इनकार कर दिया।
इसके बाद, डेढ़ महीने पुराना क्रिकेट का एक वीडियो वायरल कर विवाद खड़ा किया गया, वीडियो गर्ग की पत्नी के जरिए जानबूझकर फैलाया गया,उन्हें 50,000 रुपए में मामला ‘सेट’ करने की पेशकश भी मिली, जिसकी रिकॉर्डिंग मौजूद है, इस पूरे मामले के बाद मेरा तबादला काशीपुर कर दिया गया, जिस पर उन्होंने RTI दाखिल कर जवाब मांगा है।
इनकम टैक्स ऑफिस में IRS अधिकारी गौरव गर्ग ने एक अन्य IRS अधिकारी योगेंद्र मिश्रा पर जानलेवा हमला करने का आरोप लगाया था, FIR में गौरव गर्ग ने बताया था कि जॉइंट कमिश्नर योगेंद्र मिश्रा अचानक ऑफिस में घुस आए और उन पर हमला कर दिया, ऑफिस में उन्होंने गला दबाने का प्रयास किया।
कांच के गिलास को फेंककर मारा और चेहरे पर मुक्के भी मारे, यही नहीं, उन्होंने जूतों से उनके प्राइवेट पार्ट पर भी हमला किया, इस हमले के पीछे की वजह यह थी कि एक क्रिकेट मैच में योगेंद्र मिश्रा को नहीं खिलाया गया था, तब उन्होंने अन्य खिलाड़ियों को भी धमकाया था, उनकी इसी हरकत के चलते उनका ट्रांसफर लखनऊ से उत्तराखंड कर दिया गया था,तभी से वह नाराज चल रहे थे।
हमले के बाद डिप्टी कमिश्नर गौरव गर्ग को पुलिस ने सिविल अस्पताल में भर्ती कराया, सिविल अस्पताल के डॉक्टरों के अनुसार, गौरव गर्ग की हालत फिलहाल स्थिर है, पूरी घटना गुरुवार शाम हजरतगंज स्थित आयकर विभाग की छठी मंजिल पर हुई, गौरव गर्ग IPS अफसर रवीना त्यागी के पति हैं।