महराजगंज के फरेंदा कस्बे के धानी ढाला स्थित श्री साई कृषि मशीनरी स्टोर पर मंगलवार को आयकर विभाग की टीम ने अचानक छापेमारी की, सुबह करीब 11 बजे पहुंची टीम ने स्टोर के दस्तावेज, खाते और कंप्यूटर रिकॉर्ड की बारीकी से जांच शुरू कर दी।
सूत्रों के अनुसार, आयकर विभाग की टीम तीन गाड़ियों में फरेंदा पहुंची और कार्रवाई के दौरान किसी भी अव्यवस्था से बचने के लिए स्थानीय पुलिस बल भी मौके पर तैनात रहा। विभाग को टैक्स से जुड़ी कुछ अनियमितताओं की शिकायतें मिली थीं, जिनके आधार पर यह सघन जांच की जा रही है।
छापेमारी अब लगभग छह घंटे से अधिक समय से जारी है, टीम न केवल दस्तावेजों की जांच कर रही है, बल्कि व्यवसाय के लेन-देन और वित्तीय विवरणों को भी खंगाल रही है। फिलहाल, इस कार्रवाई पर विभागीय अधिकारियों की ओर से कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है।





