
नेपाल यात्रा में अब 4.25 लाख रुपये नकद ले जा सकेंगे भारतीय पर्यटक: नेपाल कैबिनेट का बड़ा फैसला
भारत और नेपाल के बीच सांस्कृतिक, भौगोलिक और सामाजिक संबंध अत्यंत गहरे हैं, दोनों देशों के नागरिक प्रतिदिन व्यापार, पर्यटन और स्वास्थ्य सेवाओं के लिए एक-दूसरे के यहाँ आते-जाते हैं, ऐसे में नेपाल सरकार ने भारतीय नागरिकों को एक बड़ी राहत देते हुए नकद ले जाने की सीमा को बढ़ा दिया है, जिससे पर्यटन और व्यापार क्षेत्रों को नई ऊर्जा मिलने की उम्मीद है।
अब 4.25 लाख रुपये नकद ले जा सकेंगे भारतीय :
नेपाल के उपप्रधानमंत्री और वित्त मंत्री विष्णु प्रसाद पौडेल ने बताया कि नेपाल की केंद्रीय मंत्रिपरिषद की बैठक में यह अहम निर्णय लिया गया है, अब भारतीय नागरिक नेपाल में 4 लाख 25 हजार रुपये तक नकद लेकर जा सकते हैं, इससे पहले यह सीमा केवल 25,000 थी।
व्यापार, चिकित्सा और पर्यटन को मिलेगा लाभ :
इस फैसले से उन व्यापारियों को बड़ी राहत मिलेगी जो सीमावर्ती क्षेत्रों में लेन-देन करते हैं, साथ ही, उत्तर प्रदेश और बिहार जैसे राज्यों से आने वाले वे नागरिक जो इलाज के लिए नेपाल जाते हैं, उन्हें अब नकदी की कमी से जूझना नहीं पड़ेगा। पर्यटन पर भी इसका सकारात्मक असर पड़ेगा, क्योंकि नकद राशि की सीमा बढ़ने से पर्यटक अधिक स्वतंत्रता के साथ योजना बना सकेंगे।
नोटबंदी जैसे नियम अब भी लागू :
नेपाल सरकार ने स्पष्ट किया है कि भारतीय मुद्रा में 100 से ऊपर के नोट अभी भी नेपाल में प्रतिबंधित हैं, इसके अलावा, यदि किसी यात्री के पास 6 लाख या उससे अधिक विदेशी मुद्रा है, तो उसे कस्टम विभाग को इसकी लिखित सूचना देना अनिवार्य होगा, अमेरिकी डॉलर में यात्रा करने वालों को \$5,000 तक की सीमा की अनुमति है।
पर्यटन उद्योग को मिलेगी नई रफ्तार :
नेपाल की अर्थव्यवस्था में पर्यटन की महत्वपूर्ण भूमिका है, कोविड-19 के बाद से नेपाल का पर्यटन उद्योग काफी प्रभावित हुआ था, नकद ले जाने की सीमा बढ़ाने से अब भारतीय पर्यटक ज्यादा आत्मविश्वास के साथ नेपाल यात्रा कर सकेंगे, जिससे होटल, ट्रैवल एजेंसियों, स्थानीय गाइड्स और अन्य व्यवसायों को भी नया प्रोत्साहन मिलेगा।