लखनऊ। उत्तर प्रदेश सरकार ने 7 अक्टूबर 2025 को महर्षि वाल्मीकि जयंती के अवसर पर पूरे प्रदेश में सार्वजनिक अवकाश घोषित कर दिया है, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा पहले ही इस निर्णय की घोषणा की गई थी, जिसके बाद शासन ने इसकी औपचारिक अधिसूचना जारी कर दी है।
सरकारी आदेश के अनुसार, इस दिन प्रदेश के सभी सरकारी कार्यालय, शैक्षणिक संस्थान और निगमित निकाय बंद रहेंगे। केवल आवश्यक सेवाओं से जुड़े विभाग पहले की तरह काम करेंगे।
महर्षि वाल्मीकि को आदिकवि और रामायण के रचयिता के रूप में जाना जाता है, उनकी जयंती पर प्रदेशभर में विशेष कार्यक्रम, शोभायात्राएँ और सांस्कृतिक आयोजन किए जाएंगे। सरकार का मानना है कि ऐसे अवकाश संत-महापुरुषों के जीवन, आदर्शों और शिक्षाओं के प्रति समाज में जागरूकता बढ़ाने का कार्य करते हैं।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने श्रावस्ती में आयोजित एक कार्यक्रम के दौरान कहा था कि,
> “महर्षि वाल्मीकि ने समाज को ज्ञान, धर्म और न्याय का मार्ग दिखाया, उनकी शिक्षाएँ आज भी हमें प्रेरणा देती हैं। उनकी जयंती को पूरे प्रदेश में अवकाश घोषित कर मनाया जाएगा।”
इस निर्णय का व्यापक स्वागत किया जा रहा है, शिक्षण संस्थानों और सरकारी कर्मचारियों के लिए अवकाश मिलने के साथ ही सामाजिक संगठनों ने भी इसे महर्षि वाल्मीकि के प्रति सम्मान का प्रतीक बताया है।







