
महराजगंज में स्थानीय कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत एक गांव से रहस्यमय परिस्थितियों मे दो नाबालिग लड़कियां गायब हो गई थी, परिजनों ने पुलिस प्रशासन को लिखित तहरीर देकर कानूनी कार्रवाई और उसकी तलाश के लिए गुहार लगाई थी।
मामले में पुलिस ने संबंधित धाराओं में केस दर्ज लिया था, जिसके बाद कोतवाली प्रभारी महेंद्र मिश्रा के नेतृत्व में गठित पुलिस टीम ने लड़की को बरामदगी के लिए छानबीन शुरु कर दी, पुलिस ने क्षेत्र के जमुई कला मोड़ के समीप से दोनों लड़कियों सकुशल बरामद कर अग्रिम कार्रवाई के लिए वन स्टाप सेंटर में दाखिल करा दिया।
मिलीं जानकारी के मुताबिक ठूठीबारी कोतवाली क्षेत्र के एक गांव के निवासी दो नाबालिग लड़कियां बीते 2 मई की सुबह 11 बजे अपने घर से एक साथ रहस्यमय परिस्थितियों में गायब हो गई थी, परिजन रिश्तेदारी समेत क्षेत्र में काफी खोजबीन किये, लेकिन कुछ पता नहीं चल सका, परिजनों को अनहोनी होने का भय सताने लगा और चिंताएं बढ़ गई, ऐसे में पीड़ित परिजनों ने कोतवाली पुलिस प्रशासन को एक लिखित तहरीर दिया था, मामले में पुलिस ने केस दर्ज कर जांच पड़ताल में जुट गई थी, और दोनो लड़कियां को सकुशल बरामद कर लिया।