
उत्तर प्रदेश के 5 शहरों में 2 हजार करोड़ की लागत से 5 फैक्ट्रियां खुलेंगी, इन शहरों के नाम- प्रयागराज, हापुड़, लखीमपुर खीरी, बिजनौर और मुजफ्फरनगर शामिल हैं।अब डेयरी प्लांट खोलने के लिए 5 करोड़ रुपए तक सब्सिडी भी मिलेगी।सोलर पैनल लगाने पर 75 KVA (किलोवोल्ट एम्पीयर) तक 50% और महिला उद्यमियों को 90% सब्सिडी प्रदान की जाएगी, इसके अलावा उड्डयन विभाग में संविदा कर्मियों की सैलरी में 10 प्रतिशत की बढ़ोतरी की गई।वहीं, सरकार हर विधानसभा क्षेत्र में बारात घर का निर्माण कराएगी, और इसके लिए 100 करोड़ रुपए का बजट दिया जाएगा, पहले चरण में 71 ग्रामीण विधानसभाओं में बारात घर का निर्माण होगा।