
महराजगंज : नेपाल सीमा से सटे नौतनवा, सोनौली, ठूठीबारी, कोल्हुई क्षेत्र से मंगलवार को पशु चिकित्सा विभाग ने 139 पोल्ट्री फार्म से अंडे के नमूने लिए और जांच के लिए इज्जतनगर प्रयोगशाला भेज दिया गया है, नमूना संग्रहण टास्क फोर्स के कर्मचारियों व पशु चिकित्सालय कर्मियों की मदद से कराया गया।
बर्ड फ्लू को लेकर पशु चिकित्सा विभाग पूरी तरह से अलर्ट है, इसको ध्यान में रखते हुए नेपाल सीमा से सटे इलाकों में संचालित पोल्ट्री फार्म से अंडे के नमूने जांच के लिए संग्रहित कराया गया, साथ ही टास्क फोर्स की टीम ने यह भी देखा कि थर्मोलीन बाथ का इंतजाम पोल्ट्री फार्म इंट्री प्वाइंट पर किया गया है या नहीं, जहां इसकी उपलब्धता नहीं दिखी वहां संचालकों से तत्काल प्रबंध करने को कहा गया।