कोरोना का नया वैरिएंट 27 राज्यों में फैला

देश में कोरोना के मरीजों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है। मंगलवार को ही 300 नए केस मिले, सबसे ज्यादा गुजरात में 108 और महाराष्ट्र में 86 मामले सामने आए, इस तरह देश में एक्टिव केसों की संख्या 4302 पहुंच गई है।

कोरोना 27 राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों से फैल चुका है, हालांकि 9 राज्यों में अब तक एक भी मामला नहीं है, सबसे ज्यादा 1373 एक्टिव केस केरल में हैं, वहीं महाराष्ट्र 510 केसों के साथ दूसरे नंबर है।

कोरोना के नए वैरिएंट्स से देश में जनवरी से अब तक 44 मौतें हो चुकी हैं, इनमें से 37 मरीजों की मौत बीते 5 दिन में हुई है, महाराष्ट्र में मंगलवार को 4 मरीजों ने जान गई है, राज्य में मरने वाला की संख्या 14 पहुंच गई है, इसके अलावा बीते दिन दिल्ली, गुजरात और तमिलनाडु में भी 1-1 मौत हुई है।

हिमाचल प्रदेश में मंगलवार को कोरोना का पहला मामला सामने आया, इसके बाद राज्य सरकार ने देर रात एडवाइजरी जारी कर सभी हॉस्पिटल में मास्क पहनना अनिवार्य कर दिया है, वहीं केरल सरकार ने नई गाइडलाइन के तहत सभी सरकारी और प्राइवेट हॉस्पिटल को मॉक ड्रिल कराने का आदेश दिया है।

केरल में सर्दी-जुकाम और बुखार होने पर कोविड टेस्ट अनिवार्य
देश में कोरोना के सबसे ज्यादा एक्टिव केस केरल राज्य में हैं, इसी को देखते हुए राज्य सरकार ने बुधवार को हॉस्पिटल और हेल्थ वर्कर्स के लिए गाइडलाइंस जारी की है, इसके तहत राज्य के सभी हॉस्पिटल्स में मॉक ड्रिल होगी, इस दौरान कोरोना से बचाव के तरीकों को बताया जाएगा।

साथ ही सर्दी, जुकाम, खांसी और बुखार जैसे लक्षण वाले मरीजों का कोविड टेस्ट अनिवार्य कर दिया गया है, हॉस्पिटल में मास्क लगाने के बाद ही एंट्री मिलेगी।

केंद्र सरकार ने कहा- कोरोना से निपटने के लिए तैयारियां पूरी:-
केंद्रीय स्वास्थ्य और आयुष राज्य मंत्री प्रतापराव जाधव ने कहा- स्वास्थ्य विभाग और आयुष मंत्रालय पूरी तरह से सतर्क हैं। सभी राज्यों के हालात पर नजर रख रहे हैं, हमने संबंधित सचिवों और मंत्रियों से बातचीत की है।

उन्होंने आगे कहा कि पिछली कोविड लहरों के दौरान बने ऑक्सीजन प्लांट, ICU बेड जैसी चीजों की समीक्षा हो चुकी है, किसी भी स्थिति से निपटने के लिए तैयारियां जारी हैं।

हाईकोर्ट ने कहा- कोविड की अगली महामारी अभी खत्म नहीं हुई :-
दिल्ली हाईकोर्ट ने सोमवार को कहा- कोविड की अगली महामारी अभी खत्म नहीं हुई है, बल्कि यह अभी भी एक्टिव है, कोर्ट ने केंद्र सरकार से सैंपल कलेक्शन सेंटर और ट्रांसपोर्ट पॉलिसी को लेकर की गई तैयारियों की जानकारी मांगी है।

कोर्ट ने कहा कि 30 मई 2023 को हुई बैठक के बाद जो भी निर्णय लिए गए, उन्हें लागू करने में अगर कोई खालीपन है तो यह गंभीर मामला है, जस्टिस गिरीश कथपालिया ने कहा कि यह मानकर चलना चाहिए कि जरूरी कदम और प्रोटोकॉल तय किए जा चुके होंगे, लेकिन संबंधित अधिकारियों को इसे रिकॉर्ड पर लाना चाहिए।

मिजोरम में 7 महीने बाद कोविड का पहला केस मिला :-
मिजोरम में 30 मई को 2 लोगों में कोविड-19 की पुष्टि हुई है। स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों ने बताया कि राज्य में इस तरह का आखिरी मामला सामने आने के 7 महीने बाद कोविड के केस मिले, मिजोरम में कोविड-19 का आखिरी मामला अक्टूबर 2024 में सामने आया था, उस दौरान राज्य में 73 लोग वायरस से संक्रमित हुए थे।

उन्होंने बताया कि मरीजों का इलाज आइजोल के पास फल्कोन में जोरम मेडिकल कॉलेज और अस्पताल (ZMCH) में चल रहा है, राज्य के स्वास्थ्य विभाग के इंटीग्रेटेड रोग निगरानी कार्यक्रम (IDSP) ने लोगों से न घबराने की बात कही है।

IDSP ने लोगों से कोविड प्रोटोकॉल का पालन करने, नियमित रूप से हाथ धोने, हैंड सैनिटाइजर का उपयोग करने और भीड़-भाड़ वाले इलाकों में न जाने की सलाह दी है।

महाराष्ट्र में 10 हजार से ज्यादा कोविड टेस्ट :-
महाराष्ट्र सरकार ने बताया कि 31 मई को कोविड के 68 नए मामले सामने आए, वहीं, मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक मुंबई में जनवरी 2025 से अब तक 411 केस मिले हैं, जनवरी से अब तक राज्य में 10,324 कोविड-19 टेस्ट किए गए, जिसमें 681 कोरोना पॉजिटिव निकले थे।

इधर, जम्मू-कश्मीर में गुरुवार को कोविड-19 के दो मामले सामने आए थे, दोनों मरीज केरल के रहने वाले हैं और श्रीनगर के गवर्नमेंट डेंटल कॉलेज में पढ़ाई कर रहे हैं।

  • Related Posts

    महाराष्ट्र में भाषा विवाद के मुद्दे पर राज और उद्धव ठाकरे साथ आए मंच पर :
    • July 10, 2025

    महाराष्ट्र में भाषा विवाद के मुद्दे पर राज और उद्धव ठाकरे साथ आए मंच पर : महाराष्ट्र में भाषा को लेकर उठे विवाद के बीच महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (मनसे) प्रमुख…

    Continue reading
    महराजगंज : नौतनवा – नशे की दवाओं के साथ युवक गिरफ्तार जेल भेजा गया
    • July 10, 2025

    नशे की दवाओं के साथ युवक गिरफ्तार, जेल भेजा गया : नौतनवा : पुलिस और एसएसबी की संयुक्त टीम ने गुरुवार को थाना क्षेत्र के एसएसबी रोड डंडा नदी पुल…

    Continue reading

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *

    You Missed

    महाराष्ट्र में भाषा विवाद के मुद्दे पर राज और उद्धव ठाकरे साथ आए मंच पर :
    महराजगंज : नौतनवा – नशे की दवाओं के साथ युवक गिरफ्तार जेल भेजा गया
    रेलवे ट्रैक पर मिला युवक का दो टुकड़ों में कटा शव, पहचान से मचा कोहराम:
    अरविंद केजरीवाल ने गवर्नेंस के लिए नोबेल पुरस्कार की इच्छा जताई, बीजेपी ने कसा तंज :
    महराजगंज में केंद्रीय विद्यालय का शुभारंभगुरु पूर्णिमा के अवसर पर सीडीओ ने किया उद्घाटन