
महराजगंज नगर स्थित इंटर कॉलेज में डिजिटल शिक्षा को नई गति देने के लिए भारतीय रिजर्व बैंक ने बड़ा कदम उठाया है। सीएसआर के तहत कॉलेज को 5 कंप्यूटर और 2 प्रिंटर प्रदान किए गए, जिससे विद्यार्थियों को आधुनिक तकनीक आधारित शिक्षा का लाभ मिलेगा।
लीड डिस्ट्रिक्ट मैनेजर भूपेंद्र मिश्र ने बताया कि यह पहल जिलाधिकारी के मार्गदर्शन में की गई है। लीड बैंक और आरबीआई का उद्देश्य समाज के प्रति अपने दायित्व को निभाते हुए शिक्षा को नई दिशा देना है।
आरबीआई के सहायक महाप्रबंधक जितेंद्र मोरे ने कहा कि ये डिजिटल संसाधन छात्रों को आधुनिक शिक्षा और तकनीकी ज्ञान से जोड़ने का माध्यम बनेंगे। वहीं, विद्यालय के प्रधानाचार्य ने इस सहयोग के लिए आभार जताते हुए कहा कि इससे छात्रों को कंप्यूटर शिक्षा मिलेगी और डिजिटल साक्षर भारत के सपने को आगे बढ़ाने में मदद मिलेगी।