
जिलाधिकारी की अध्यक्षता में कृषि विभाग से संबंधित कृषि तकनीकी प्रबंधन अभिकरण (आत्मा) गवर्निंग बोर्ड, राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा मिशन की अधिशासी समिति तथा जिला भूमि एवं जल संरक्षण समिति की बैठक सम्पन्न हुई।
बैठक में कृषि विभाग की विभिन्न योजनाओं की समीक्षा की गई। जिलाधिकारी ने अधिकारियों को निर्देशित किया कि ‘आत्मा’ योजना सहित कृषि विभाग की सभी योजनाओं के संबंध में अधिक से अधिक जनजागरूकता सुनिश्चित की जाए। इसके लिए प्रचार–प्रसार पर विशेष जोर देने को कहा गया।


