
सहारनपुर में सेना के अपाचे हेलिकॉप्टर की इमरजेंसी लैंडिंग हुई, शुक्रवार शाम करीब 4 बजे पायलट ने यमुना नदी किनारे जोधेबांस गांव के बाहर मैदान में लैंडिंग कराई, इस दौरान वहां से गुजर रहे लोग रुक गए, सेना और पुलिस के जवानों ने इलाके को घेर लिया।
गनीमत रही कि इस घटना में कोई जान-माल का नुकसान नहीं हुआ, हेलिकॉप्टर में सवार दोनों पायलट सुरक्षित हैं, सहारनपुर के सरसावा एयरपोर्ट से मदद के लिए दूसरा हेलिकॉप्टर आया, टेक्नीशियन तकनीकी खामी तलाश रहे हैं, विंग के पार्ट्स को खोला गया है, आसपास के गांवों से लोग हेलिकॉप्टर देखने पहुंचे हैं।
अपाचे अटैक हेलिकॉप्टर भारतीय सेना का एक लड़ाकू विमान है, जिसे विशेष ऑपरेशनों और दुश्मन के ठिकानों पर सटीक हमलों के लिए इस्तेमाल किया जाता है।




SP देहात सागर जैन ने बताया :-
अपाचे हेलिकॉप्टर सरसावा एयरफोर्स से नियमित अभ्यास उड़ान पर था, हवा में तकनीकी खराबी के चलते इमरजेंसी लैंडिंग करानी पड़ी, हेलिकॉप्टर में कोई विस्फोट या अन्य दुर्घटना नहीं हुई है, यह एक कंट्रोल्ड व सेफ लैंडिंग रही।
एयरफोर्स की तकनीकी टीम जांच करने पहुंची :-
एयरफोर्स की तकनीकी टीम हेलिकॉप्टर की गहन जांच में जुट गई है, ताकि खराबी के कारणों का पता लगाया जा सके। स्थानीय लोगों की भीड़ भी लैंडिंग स्थल के आसपास जुट गई, जिन्हें पुलिस ने सुरक्षा की दृष्टि से दूर हटाया।
ग्रामीण बोला- हमें एक बड़ा हेलिकाप्टर दिखा :-
प्रत्यक्ष दर्शी सुमित कुमार ने बताया- हम घर से बाजार जा रहे थे, तभी दूर से उड़कर आता हुआ देखा, जो धीरे-धीरे खेतों की तरफ आ गया, हम लोग दौड़कर इस तरफ आए, एक बड़ा हेलिकाप्टर आता दिखा, उसमें से दो लोग निकले, कुछ देर में सेना के लोग आ गए, फिर हम लोगों से दूर रहने के लिए कहा गया है।
हम जहाज की आवाज सुनकर आए:-
प्रत्यक्षदर्शी अमन कुमार ने बताया- मैं गाड़ी से घर आ रहा था, मैंने आसमान में कुछ आते हुए देखा, इसके बाद गाड़ी उसी तरफ दौड़ा दी, यहां पहुंचे तो खेत में जहाज था,लोग उसे देखने के लिए आ रहे थ, हम लोगों को समझ ही नहीं आया कि क्या करना है…? कुछ देर में अंदर से दो पायलट निकले।