
आंध्र प्रदेश में मासूम बच्चो की बेहद दर्दनाक मौत…!आंध्र प्रदेश के विजयनगरम में दम घुटने की वजह से चार बच्चों की मौत हो गई, सभी बच्चे कार में फंस गए थे और कार अंदर से लॉक हो गई, कार के शीशे भी बंद थे, जिसकी वजह से बच्चे सांस नहीं ले पाए और उन्होंने कार में ही दम तोड़ दिया।यह घटना विजयनगरम के द्वारपुड़ी गांव की है, रिपोर्ट्स के अनुसार, रविवार की सुबह बच्चे खेलने के लिए घर से निकले थे, काफी देर तक जब बच्चे घर वापस नहीं लौटे तो घर वालों ने उन्हें ढूंढना शुरू किया और आखिर में सभी की लाश एक कार में मिली।गलती से कार में हुए थे लॉक, जांच में पता चला कि कार गांव के महिला सामुदायिक केंद्र की पार्किंग में खड़ी थी, और बच्चे खेलते-खेलते कार में बैठ गए और कार का दरवाजा अचानक बंद हो गया, कार के सारे शीशे भी लॉक थे, ऐसे में बच्चों को पर्याप्त आक्सीजन नहीं मिली, जिससे उनकी मौत हो गई।