महराजगंज; बेसिक शिक्षा विभाग अब पारदर्शिता और तकनीकी सुधार की दिशा में बड़ा कदम उठाने जा रहा है। जिले के लगभग 1500 से अधिक सरकारी स्कूलों में पढ़ने वाले 1.97 लाख विद्यार्थियों की उपस्थिति अब ऑनलाइन दर्ज होगी। यह नई व्यवस्था सीधे मुख्यमंत्री डैशबोर्ड से जुड़ी होगी, जिससे किसी भी दिन, किसी भी विद्यालय में कितने बच्चे उपस्थित रहे — इसकी सटीक जानकारी एक क्लिक में मिल सकेगी।
बेसिक शिक्षा अधिकारी रिद्धि पांडेय ने बताया कि विभाग से प्राप्त निर्देशों के क्रम में सभी खंड शिक्षा अधिकारियों को अनुपालन सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए हैं। यह व्यवस्था नवंबर माह से जिले में लागू होने की उम्मीद है।
पारदर्शिता बढ़ाने के उद्देश्य से बेसिक शिक्षा विभाग ने टाइम एंड मोशन स्टडी के तहत 12 पंजिकाओं में से शिक्षक उपस्थिति पंजिका को छोड़कर बाकी 11 पंजिकाओं का डिजिटलीकरण लागू कर दिया है। इनमें छात्र उपस्थिति पंजिका, मध्याह्न भोजन पंजिका सहित अन्य आवश्यक पंजिकाएँ शामिल हैं।
बेसिक शिक्षा परिषद ने स्पष्ट निर्देश दिए हैं कि सभी खंड शिक्षा अधिकारी इस प्रणाली के प्रभावी क्रियान्वयन की निगरानी करें, ताकि ऑनलाइन उपस्थिति व्यवस्था पूरी तरह सफल हो सके।







