
PM बोले- हमारी सेना PAK को घुटनों पर लाई, अब मोदी की नसों में खून नहीं, गर्म सिंदूर बह रहा
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राजस्थान के बीकानेर में जनसभा के दौरान पाकिस्तान पर निशाना साधा : उन्होंने कहा-
तीनों सेनाओं ने मिलकर ऐसा चक्रव्यूह रचा कि पाकिस्तान को घुटने टेकने पर मजबूर कर दिया, और पाकिस्तान एक बात भूल गया कि अब मां भारती का सेवक मोदी यहां सीना तानकर खड़ा है, मोदी का दिमाग ठंडा है, ठंडा रहता है, लेकिन मोदी का लहू गर्म है, अब तो मोदी की नसों में लहू नहीं, गर्म सिंदूर बह रहा है।