सिद्धार्थनगर के कंपोजिट विद्यालय लखनपारा में गुरुवार को मिशन शक्ति फेज 5.0 के तहत एक विशेष जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया, कार्यक्रम का उद्देश्य छात्राओं में आत्मरक्षा, आत्मविश्वास और सशक्तिकरण की भावना को मजबूत करना था।
इस अवसर पर महिला थाना सिद्धार्थनगर की प्रभारी निरीक्षक भाग्यवती पांडे ने छात्र-छात्राओं से संवाद करते हुए कहा — “हर बच्चा अपने भीतर एक शक्ति छुपाए बैठा है, बस जरूरत है उसे पहचानने की।” उन्होंने नारी सुरक्षा, सम्मान और स्वावलंबन से जुड़ी विभिन्न सरकारी योजनाओं की जानकारी दी और गुड टच-बैड टच की अवधारणा को सरल और प्रभावी तरीके से समझाया।
भाग्यवती पांडे ने कहा कि सुरक्षा केवल पुलिस की जिम्मेदारी नहीं है — यह हर नागरिक की सजगता और संवेदनशीलता से ही संभव है। उन्होंने छात्रों को संदेश दिया, “अगर आप खुद जागरूक हैं, तो पूरा समाज जागरूक होगा।”
कला में दिखी सोच, रंगों में झलका आत्मविश्वास :
कार्यक्रम में आयोजित कला प्रतियोगिता ने बच्चों की रचनात्मकता को नया मंच दिया, छात्राओं ने रंगों के माध्यम से सुरक्षा, आत्मरक्षा और सशक्तिकरण की अपनी भावनाओं को अभिव्यक्त किया।
चांदनी गौड़ को प्रथम पुरस्कार मिला, जिन्होंने अपनी कलाकृति में महिला सुरक्षा हेल्पलाइन नंबरों को सुंदर रूप में दर्शाया।
करियर काउंसलिंग सत्र से मिला नया दृष्टिकोण :
इस दौरान आयोजित करियर काउंसलिंग सत्र में विद्यार्थियों को बताया गया कि शिक्षा के साथ आत्मविश्वास और सही दिशा का चुनाव भी उतना ही जरूरी है। प्रभारी निरीक्षक ने बच्चों को अनुशासन, आत्मनिर्भरता और जिम्मेदारी के साथ आगे बढ़ने की प्रेरणा दी।
विद्यालय के शिक्षकों और छात्र-छात्राओं ने इस पहल को अत्यंत प्रेरणादायक और जागरूकता से भरपूर बताया। उन्होंने कहा कि मिशन शक्ति जैसे अभियानों से न केवल सुरक्षा की भावना बढ़ती है, बल्कि समाज की सोच में भी बेटियों के प्रति सकारात्मक बदलाव आता है।





