चीफ जस्टिस पर हमले की कोशिश के बाद पीएम मोदी ने बी. आर. गवई से की बात, प्रधानमंत्री मोदी ने कहा, ‘मैंने भारत के मुख्य न्यायाधीश बी. आर. गवई से बात की, आज सुप्रीम कोर्ट परिसर में उन पर हमला हर भारतीय को क्रोधित कर गया। हमारे समाज में ऐसे निंदनीय कृत्यों की कोई जगह नहीं है, यह अत्यंत शर्मनाक है।
पीएम मोदी ने न्यायमूर्ति गवई द्वारा ऐसी स्थिति में दिखाई गई शांति और संयम की सराहना करते हुए कहा कि यह न्याय के मूल्यों और हमारे संविधान की भावना के प्रति उनकी गहरी प्रतिबद्धता को दर्शाता है।





