लेहड़ा, महराजगंज: आज एक्सीलेंट एकेडमी, लालाजोत, महुलाली में त्रैमासिक परीक्षा का अंकपत्र वितरण एवं शिक्षक-अभिभावक सम्मेलन का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में सभी छात्रों के अभिभावक उपस्थित हुए और उन्होंने अपने बच्चों के अंकपत्र प्राप्त कर शिक्षा संबंधी सुझाव और परामर्श साझा किए।


कार्यक्रम की शुरुआत प्रबंधक श्री हरिकरन जी द्वारा सरस्वती माता की प्रतिमा पर माल्यार्पण से की गई। इसके पश्चात प्रत्येक कक्षा में प्रथम पांच स्थान प्राप्त करने वाले छात्रों को पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया।
अभिभावकों को संबोधित करते हुए, प्रबंधक ने शिक्षा के प्राथमिक स्तर और बच्चों के शैक्षिक विकास के संबंध में महत्वपूर्ण जानकारी साझा की। कार्यक्रम का उद्देश्य न केवल बच्चों के उत्कृष्ट प्रदर्शन को पहचानना था, बल्कि अभिभावकों को भी उनकी भूमिका और सहयोग के महत्व से अवगत कराना था।





