
High Security Alerts:
महराजगंज जिले की नेपाल से लगी 84 किलोमीटर लंबी सीमा पर सुरक्षा एजेंसियां हाई अलर्ट पर हैं, सोनौली, ठूठीबारी और अन्य सीमावर्ती क्षेत्रों में सशस्त्र सीमा बल (SSB), पुलिस और पीएसी के जवानों को मुस्तैदी से तैनात किया गया है, यहां हर आने-जाने वाले व्यक्ति की गहन चेकिंग की जा रही है, बिना वैध पहचान पत्र के किसी को भी भारत में प्रवेश की अनुमति नहीं दी जा रही है।
खुफिया एजेंसियों की रिपोर्ट के मुताबिक, पाकिस्तान और बांग्लादेश से करीब 35 आतंकी नेपाल के रास्ते भारत में घुसपैठ की फिराक में हैं, ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के बाद पाकिस्तान की गतिविधियों पर खास नजर है और खबर मिला है कि वह नेपाल सीमा का इस्तेमाल कर संदिग्ध घुसपैठियों को भारत भेज सकता है, इसी को ध्यान में रखते हुए बॉर्डर पर Security और बढ़ा दी गई है।
सोनौली बॉर्डर पर विशेष सतर्कता :-
सुरक्षा बलों ने सोनौली बॉर्डर को फोकस प्वाइंट बनाया है, यहां बड़ी संख्या में सुरक्षाकर्मी तैनात हैं, जो हर व्यक्ति का आईडी वेरिफिकेशन कर रहे हैं, और आईडी के बिना किसी को सीमा पार करने नहीं दिया जा रहा, थर्मल स्कैनिंग, CCTV मॉनिटरिंग और मैनुअल तलाशी का दायरा भी बढ़ा दिया गया है।