
पाकिस्तान के लिए जासूसी करने के आरोप में पकड़ी हिसार की न्यू अग्रसेन कॉलोनी में रहने वाली आरोपी यू-ट्यूबर ज्योति मल्होत्रा ने पाकिस्तान इंटेलिजेंस ऑपरेटिव्स (पीआइओ) के अधिकारियों के पास सूचनाओं का आदान-प्रदान किया था, किस प्रकार की सूचनाओं का आदान-प्रदान किया गया इस बारे में पुलिस ने अभी राजफाश नहीं किया है।
पांच दिन के रिमांड के दौरान अब तक की जांच में पुलिस को ऐसे कोई साक्ष्य नहीं मिले जिससे पता चल सके कि आरोपी किसी पाकिस्तानी आतंकवादी संगठन के संपर्क में थी।
(Hisar Police) ने कहा है कि अभी तक सैन्य, रक्षा या राजनीतिक जानकारी तक पहुंच होने के कोई साक्ष्य नहीं मिले हैं, इस बीच मीडिया में चल रही अफवाहों पर भी हिसार पुलिस ने विराम लगाया है, हिसार, पुलिस अधीक्षक शशांक कुमार सावन ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर मीडिया में चल रहीं भ्रामक खबरों से बचने की सलाह दी है और मीडिया से अनुरोध किया है कि ऐसी खबरें आधिकारिक पुष्टि के बाद ही चलाएं।
Hi I can send a message (just like this one) to 15,000 website contact forms daily in your niche advertising your product, service, or website. I also do bulk email. Reply for more information.