
UPSC सिविल सर्विस का रिजल्ट आते ही देश को 1000 से ज्यादा नए अफसर मिल गए हैं। लेकिन इस बार सबसे ज्यादा चर्चा में हैं पंजाब की आस्था सिंह, जिन्होंने महज 21 साल की उम्र में ये टफेस्ट एग्जाम क्लियर करके सबको चौंका दिया है! आस्था बन गई हैं देश की सबसे यंग लेडी IAS, और सोशल मीडिया पर अब उनकी खूब तारीफ हो रही है।