
टमाटर फल है या सब्जी ये बहस आज भी जारी है130 साल पहले अमेरिका के सुप्रीम कोर्ट मे भी ये बात छिड़ी थी, जॉन निक्स नामक एक थोक व्यापारी ने 1893 में न्यूयॉर्क के पोर्ट कलेक्टर पर इसी बात पर मुकदमा कर दिया कि टमाटर फल है या सब्जी, हुआ ये था कि इंपोर्टेटेड सब्ज़ियों पर टैक्स तिगुना कर दिया गया मगर फलों को छूट थी, अब जॉन निक्स की कंपनी ने सोचा, अगर टमाटर फल है या सब्ज़ी वाली बहस में वो उसे फल साबित कर दे तो टैक्स बचाने का मौका मिल जाएगा ।हालांकि वैज्ञानिको के अनुसार टमाटर स्पष्ट रूप से फल है टमाटर ऐसे फल हैं जिन्हें पोषण युक्त सब्ज़ियाँ माना जाता है कई वैज्ञानिक का कहना है कि टमाटर फल और सब्जी दोनो हैटमाटर फल है या सब्जी…? इस बात पर बहस आज भी जारी है , इस पर आपकी क्या राय है जरुर बताए