
उत्तर प्रदेश राज्य महिला आयोग की उपाध्यक्ष चारु चौधरी 28 मई को महराजगंज जिले का दौरा करेंगी, वे विकास भवन सभागार में महिला उत्पीड़न से जुड़े मामलों की जनसुनवाई करेंगी।इस जनसुनवाई का मुख्य उद्देश्य पीड़ित महिलाओं को त्वरित न्याय दिलाना है, साथ ही मौके पर ही उनकी समस्याओं का समाधान किया जाएगा, उपाध्यक्ष चौधरी के अनुसार, यह पहल जिले में महिलाओं के खिलाफ होने वाले अपराधों पर नियंत्रण स्थापित करेगी। इससे महिला सुरक्षा को मजबूती मिलेगी।जनसुनवाई में महिलाएं अपनी शिकायतें सीधे उपाध्यक्ष के सामने रख सकेंगी, चारु चौधरी आयोग की वर्तमान पहल और भविष्य की योजनाओं पर भी चर्चा करेंगी। वे आयोग की कार्यप्रणाली और महिला सुरक्षा के लिए किए जा रहे प्रयासों की जानकारी भी देंगी।राज्य महिला आयोग ऐसी जनसुनवाई के जरिए प्रदेश की महिलाओं को सशक्त बनाने का प्रयास कर रहा है, साथ ही उन्हें न्याय दिलाने के लिए लगातार काम कर रहा है ।