
बरेली के इज्जतनगर क्षेत्र में पुलिस ने चार तस्करों को गिरफ्तार कर लिया। चार आरोपी थार गाड़ी में सवार थे, तलाशी के दौरान आरोपियों से करीब डेढ़ करोड़ रुपये कीमत की मार्फीन बरामद हुई है ।बरेली में इज्जतनगर थाना पुलिस और एसओजी ने मंगलवार को थार गाड़ी में घूम रहे चार संदिग्ध युवकों को पकड़ लिया। पुलिस ने तलाशी के दौरान इनके पास 996 ग्राम मार्फीन क्रूड मिला, बरामद मार्फीन की कीमत डेढ़ करोड़ रुपये बताई गई है, पुलिस को जांच में पता चला कि आरोपी कलीम, बच्चन और तस्लीम मूल रूप से शाहजहांपुर जिले के निवासी हैं, जबकि इनका साथी नसरुद्दीन बरेली के थाना हाफिजगंज के गांव लभेड़ा का निवासी है। आरोपियों ने बताया कि वह काफी समय से स्मैक और मार्फीन की तस्करी का धंधा कर रहे थे, इनमें से दो ड्राइवर हैं और पहले ट्रांसपोर्ट कंपनी में काम करते थे, बाद में ज्यादा कमाई के चक्कर में वह तस्करी के धंधे में आ गए, एसपी सिटी मानुष पारीक और सीओ तृतीय पंकज श्रीवास्तव ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर इस गिरोह का खुलासा किया, इज्जतनगर पुलिस ने आरोपियों का चालान कर दिया, आरोपियों को जेल भेज दिया गया है।
ubngj6