
टीवी के हिट गेम शो ‘कौन बनेगा करोड़पति’ से अमिताभ बच्चन का नाम शुरुआत से जुड़ा हुआ है, 20 सालों से अमिताभबच्चन इस शो के होस्ट बने हुए हैं, अभी तक केबीसी के 16 सीजन आ चुके हैं, जिनमें से महज एक को बिग बी ने होस्ट नहीं किया था, वहीं आपको बता दें कि बीच में एक सीजन को शाहरुख खान ने भी होस्ट किया था, हालांकि अब शॉकिंग खबर इस शो को लेकर सामने आ रही है, सूत्रों के हवाले पता चल रहा है कि सलमान ख़ान इस शो को होस्ट कर सकते हैं, खैर अभी इस ख़बर की आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है ।