
रच दिया इतिहास, RCB ने Punjab King को ( 6 ) रन से हरा दिया है, 18 सालो की प्रतीक्षा के बाद आज RCB ने IPL 2025 का खिताब जीत लिया, 2025 IPL ट्रॉफी जीत लिया, एक लंबा संघर्ष, 18 सालो की प्रतीक्षा के बाद Trophy अपने नाम कर लिया , RCB फैन्स में खुशी की लहर दौड़ रही है, RCB के फैन्स ने भी 18 सालो की प्रतिक्षा की है, और वो दिन जो सभी के दिलो में कैद हो जाएगा, ये छड़, ये पल हर RCB फैन्स और Virat Kohli के फैन्स के लिए और स्वयं Virat Kohli के लिए भी बड़ा दिन है ।